फिल्मी दुनिया से दूर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही बड़े पर्दे से नदारद हों, लेकिन लाइमलाइट में बराबर बनी रहती हैं। कभी IPL में इठलाना हो या सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को लताड़ लगाना हो, प्रीति अक्सर छाई रहती हैं। मगर इन दिनों वह अपने एक पुराने विवाद को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, कुछ समय पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में अनियमितताओं के चलते ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ चहेते लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज माफ भी किए गए थे। इसमें एक नाम प्रीति जिंटा का भी बताया जा रहा था। कहा जा रहा था कि उन्होंने बैंक से 18 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे बाद में माफ कर दिया गया।
आरोप पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी
अब प्रीति जिंटा ने एक बयान में आरोपों का खंडन किया और मामले पर सफाई दी है। इन आरोपों पर प्रीति जिंटा ने जवाब में, जिंटा ने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से पोर्टल को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “12 साल से अधिक समय पहले मेरे पास न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा थी। 10 साल से अधिक समय पहले मैंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के संबंध में पूरी बकाया राशि चुका दी थी और खाता बंद हो गया।”
विवाद के बीच कंभ गईं प्रीति जिंटा
लोन माफी विवाद के बीच प्रीति जिंटा ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने प्रयागराज से अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह माथे पर तिलक और गले में माला पहनी हुई दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह रोड से महाकुंभ पहुंचीं।
प्रीति जिंटा की आगामी फिल्में
बी-टाउन में अपनी अदाकारी से करोड़ों दिल में बस चुकीं प्रीति जिंटा पिछले 7 सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। आखिरी बार उन्हें भईयाजी सुपरहिट फिल्म में देखा गया था जो फ्लॉप साबित हुई थी। अब वह सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर मच अवेटेड फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) में नजर आएंगी जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India