व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस की खबरें दुनियाभर में छाई हुई हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जब ओवल ऑफिस में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हो रही थी तो उस वक्त ओवल ऑफिस में मौजूद अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत अपने सिर पर हाथ रखें निराशा में डूबी नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है।
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा- वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे
ट्रंप और जेलेंस्की की ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात किसी भी मायने में यूक्रेन के लिए अच्छी नहीं रही और यूक्रेन राजदूत के हावभाव से ये साफ तौर पर समझा जा सकता है। ट्रंप और जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को लताड़ लगाते हुए कहा कि वे अमेरिका के प्रति खासे अपमानजनक हैं, साथ ही ट्रंप ने जेलेंस्की से ये भी कहा कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। काफी बहस के बाद ट्रंप ने बैठक खत्म कर दी और जिन खनिजों के सौदे पर बातचीत के लिए जेलेंस्की अमेरिका आए थे, उस पर भी बात नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में युद्धविराम के लिए अमेरिका और रूस बातचीत कर रहे हैं। जिससे जेलेंस्की भारी दबाव में हैं। जेलेंस्की का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा गारंटी के वे रूस के साथ युद्धविराम नहीं करेंगे। ट्रंप पूर्व में भी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का मजाक उड़ा चुके हैं। शुक्रवार को ओवल ऑफिस में हुई बैठक में भी ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में जेलेंस्की से कहा कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन की मदद रोक दी तो वह एक हफ्ते भी रूस का सामना नहीं कर पाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India