Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डीएसपी देविन्दर सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डीएसपी देविन्दर सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश की

जम्मू15 जनवरी।जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने आज कहा कि उसने सरकार से प्रदेश पुलिस के उपाधीक्षक देविन्‍दर सिंह को नौकरी से बर्खास्‍त करने की सिफारिश की है।

पुलिस महानिदेशक ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ने बताया कि देविन्‍दर सिंह से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दे रहा है।

डोडा जि़ले में आज की मुठभेड़ के बारे में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हिज्‍ब आतंकी हारून अब्‍बास इसमें मारा गया। वह  हत्‍या और अपराध के कई मामलों में शामिल था।