रायपुर 16 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू कल 17 जनवरी को फेसबुक और ट्वीटर के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे। वे दोनों सोशियल मीडिया मंचों पर कल दोपहर 12 बजे से एक बजे तक लाइव रहेंगे।
श्री साहू इस दौरान प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में आम जनता को जानकारी देंगे और इससे जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज @CEO Chhattisgarh एवं ट्वीटर हैंडल @CEOChhattisgarh पर जाकर इच्छुक व्यक्ति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू से निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं उसमें संशोधन संबंधी सवाल पूछ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। इसके तहत विगत 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में दावा या आपत्ति 25 जनवरी 19 तक प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी के पहले किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India