भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया से अपने पुराने हिसाब को चुकता करने पर भी है।
महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी के गंगा घाट पर भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं बनारस में फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से भगवान शिव का अभिषेक किया।
India vs Australia Semi Final: भारत की जीत के लिए फैंस कर रहे प्रार्थना
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर वीडियो शेयर की है, जिसमें क्रिकेट फैंस वाराणसी के मंदिर में शिवलिंग पर दूध अर्पित कर रहे हैं और भारत की जीत के लिए कामना कर रहे हैं। भारतीय टीम की जीत का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं।
वाराणसी के एक क्रिकेट फैन ने कहा कि हम सारनाथ शिव मंदिर पर स्पेशल प्रार्थना कर रहे हैं और टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत की कामना कर रहे हैं। हमारी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। हम चाहते हैं कि कोहली फिर से वहीं शानदार पारी को खेले, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी और भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी।इसके अलावा पूर्व भारतीय टीम के सिलेक्टर सरंदीप सिंह ने कहा कि हम परिस्थिति अलग है, क्योंकि टीम इंडिया टीम इंडिया दुबई में खेल रही है और वह वहां की पिच को समझती है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में खेला और वह अब दुबई आया है। हम कह सकते हैं कि उनकी बैटिंग अच्छी है और तीन फास्ट बॉलर्स, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जो नहीं खेल रहे, लेकिन स्पेंसर जॉनसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और स्पिनर्स भी, लेकिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की और वरुण का शानदार डेब्यू ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को बढ़ा दिया है।
Ind vs Aus Head-to-Head Record: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Today’s Match) के बीच वनडे में कुल 151 बार भिड़त हो चुकी है, जिसमें 84 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली, जबकि टीम इंडिया को 57 मैचों में जीत दर्ज की। 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला।
ICC टूर्नामेंट में भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी टूर्नामेंट में दो वनडे टूर्नामेंट होते हैं- वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इन टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 18 बार भिड़त हुई है, जिसमें 7 बार टीम इंडिया और 10 बार कंगारू टीम को जीत मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9 बार एक-दूसरे से भिड़ी, जिसमें पहले 8 मैच में नतीजे बराबर रहे। 4-4 बार दोनों को जीत मिली।