रायगढ़ 18 जनवरी।छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज यहां तीन दिवसीय 19 वां राज्य युवा उत्सव का शुभारंभ किया।
श्री पटेल ने इस मौके पर उत्सव में शामिल होने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे जिले के युवाओं को विभिन्न विधाओं, लोक नृत्य, लोकरंग, लोक संगीत में प्रोत्साहित करने के लिए उत्सव का आयोजन किया गया है। कम अवधि में ही भव्यता के साथ तैयारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी,कलेक्टर यशवंत कुमार, जिला प्रशासन की पूरी टीम और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने रायगढ़ स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए भी 20 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रायगढ़ स्टेडियम में जिले के युवाओं के लिऐ इनडोर, आउटडोर गेम, अत्याधुनिक खेल की सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया है, ताकि युवाओं को अपने जिले में ही खेल की सारी सुविधा मिल सके।उन्होंने कहा कि रायगढ़वासियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जिले के विकास के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। प्राथमिकता की श्रेणी में रायगढ़ जिला आगे रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि इस युवा उत्सव में 27 जिलों के प्रतिभागी अपनी कला, संस्कृति,लोक संगीत, लोक नृत्य का हुनर दिखायेंगे। धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि युवा उत्सव में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद कौशल कार्य में दक्ष युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India