राजस्थान रॉयल्स के नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल का आगामी सत्र शुरू होने से पहले ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लिया। द्रविड़ को स्थानीय लीग मैच में खेलने के दौरान पैर में चोट लग गई थी। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें द्रविड़ पहले ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेते दिखाई दिए। इस दौरान द्रविड़ बैसाखी के सहारे चल रहे थे।
यशस्वी-रियान से चर्चा करते दिखे द्रविड़
द्रविड़ को भले ही चलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन उन्होंने सक्रियता से ट्रेनिंग सीजन में हिस्सा लिया। द्रविड़ ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और फिर वह रियान पराग, यशस्वी जायसवाल के साथ चर्चा करने लगे। यशस्वी ने इस दौरान कई शॉट्स लगाए और वह द्रविड़ से सलाह लेते नजर आए। हाथ में बैसाखी लिए द्रविड़ पूरे सत्र को ध्यान से देखते रहे। राजस्थान ने इस बात की पुष्टि की थी कि द्रविड़ को खेलते वक्त चोट लग गई थी।
राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें राहुल बैठे हुए थे। राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इसके कैप्शन में लिखा था, ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जिन्हें बंगलुरू में क्रिकेट खेलते वक्त चोट लगी थी और वह इससे उबर रहे हैं और जयपुर में टीम के साथ जुड़ गए हैं।’ पिछले सप्ताह द्रविड़ को विजय क्रिकेट क्लब के लिए जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी।
बेटे अन्वय के साथ खेला था क्रिकेट
द्रविड़ इस दौरान अपने 16 वर्षीय बेटे अन्वय के साथ खेल रहे थे और उन्हें दो गेंद खेलने के बाद ही चोट लग गई। दर्द के बावजूद वह खेलते रहे और उन्होंने 66 गेंदों पर 43 रन बनाए। इसके अलावा चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालांकि, विजय क्रिकेट क्लब को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। द्रविड़ ने पिछले महीने 13 साल बाद क्लब मैच में वापसी की थी।
2022 से 2024 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में सफल कार्यकाल के बाद द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी संभाली थी। द्रविड़ ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच पद छोड़ दिया था। द्रविड़ आईपीएल में कप्तान संजू सैमसन और क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा के साथ करीब से काम कर रहे हैं। आईपीएल 2025 का सत्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है और राजस्थान की नजरें 2008 के बाद खिताब जीतने पर टिकी होंगी।