Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / महिला हाकी टीम को जीत तथा पुरूष हाकी टीम को मिली शिकस्त

महिला हाकी टीम को जीत तथा पुरूष हाकी टीम को मिली शिकस्त

नई दिल्ली 09 मार्च।सियोल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में आज दक्षिण कोरिया को तीन-एक से हरा दिया।

इस जीत से भारत ने श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत के लिए गुरजीत कौर, दीपिका और पूनम रानी ने  गोल किए। श्रृंखला का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा।

वहीं मलेशिया में सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में आज अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में भारत की पुरूष टीम को आयरलैंड से दो-तीन से हार का सामना करना पड़ा। पिछले टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम अब कल पांचवें स्थान के लिए आयरलैंड से ही खेलेगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेन्टीना को तीन-एक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड ने आज मेजबान मलेशिया को सात-दो से हराया। मलेशिया अब तीसरे स्थान के लिए कल अर्जेन्टीना से खेलेगा।