करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह फिल्मों में काम नहीं करती है तो घर आकर पूरा ध्यान अपने बच्चों और परिवार पर देती हैं। हाल ही में वह अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल गुजारती हुई भी दिखीं। करीना कपूर ने अपनी फैमिली वैकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
बर्फीली वादियों का आनंद लेती दिखीं करीना
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह बर्फीली वादियों में दिख रही हैं। करीना के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से लग रहा है कि करीना अपनी इन छुट्टियों का काफी आनंद ले रही हैं।
सफेद बर्फ के बीच सफेद जैकेट में करीना
करीना कपूर इन तस्वीरों में सफेद कलर की जैकेट और ब्लैक पेंट में दिख रही हैं। एक फोटो में करीना कपूर ने कैप्शन भी लिखा- ‘स्नो बेबी’। साथ ही सफेद रंग का हार्ट इमोजी भी लगाया है। करीना कपूर के साथ सैफ भी अकसर तस्वीरों में नजर आते हैं। लेकिन वे हाल ही में साझा की गई तस्वीरों में नहीं दिखे।
इन फिल्मों में दिखीं करीना कपूर
करीना कपूर के करियर की बात की जाए तो वह पिछले साल फिल्म ‘क्रू’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ में नजर आई थीं। दोनों ही फिल्मों में करीना के किरदार काफी अलग नजर आए। आगे भी वह कुछ फिल्में कर रही हैं, लेकिन उनकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। सैफ अली खान भी जल्द एक फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India