भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विदेशी दौरे के दौरान परिवार की मौजूदगी सीमित करने के नियम पर अपनी राय रखी है। कोहली हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में भूमिका निभाई थी। कोहली का कहना है कि जब खिलाड़ी दौरे के दौरान खराब दौर से गुजर रहा होता है तो उस वक्त परिवार के सदस्य की भूमिका अहम हो जाती है।
बीसीसीआई ने बनाई थी नई नीति
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत को मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए नीतियां बनाई थी। इसके तहत 45 दिन के दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य अधिकतम दो सप्ताह तक ही साथ रह सकते हैं। कोहली ने इसे लेकर आरसीबी के कार्यक्रम के दौरान कहा, लोगों को यह समझाना बहुत कठिन है कि जब भी बाहर हो और आपके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो उस वक्त परिवार का साथ रहना कितना जरूरी है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इस बात की समझ है कि यह किस हद तक प्रभाव डालता है।
कोहली बोले- परिवार का साथ जरूरी
उन्होंने कहा, मैं इस बात से काफी निराश महसूस करता हूं क्योंकि ऐसा लगता है कि ऐसे लोगों का जिनका खिलाड़ियों के साथ क्या हो रहा है उनसे कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें बीच में लाया जाता है और सबसे आगे रखा जाता है। उन्हें इन चीजों से दूर रखा जाना चाहिए। अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछेंगे कि क्या हर समय आप अपने परिवार को आसपास रखना चाहते हैं? आपको जवाब मिलेगा हां, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कमरे में अकेले बैठकर उदास रहूं। मैं सामान्य तरीके से रहना चाहता हूं। तब आप वास्तव में अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं। आप उस जिम्मेदारी को पूरा करते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आई थीं अनुष्का
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा दर्शकदीर्घा में टीम को चियर करती नजर आई थीं। न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद अनुष्का कोहली के साथ मिलकर जश्न मना रही थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैदान पर नजर आई थीं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India