Sunday , January 18 2026

आईपीएल 19 सितम्बर से होगा संयुक्त अरब अमारात में

मुबंई03 अगस्त।इस वर्ष का इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 19 सितम्‍बर से 10 नवम्‍बर तक संयुक्‍त अरब अमारात में खेला जायेगा।

आईपीएल संचालन परि‍षद की कल रात वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया। भारत में कोविड की मौजूदा स्थिति को ध्‍यानमें रखते हुए परिषद ने यह टूर्नामेंट भारत से बाहर कराने का फैसला किया।

आईपीएल के मैच दुबई,शारजाह और अबुधावी में खेले जायेंगे।लेकिन इससे पहले भारत सरकार की आवश्‍यक मंजूरी लेनी होगी।