आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने अंपायर्स की टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में सात नए भारतीय अंपायर्स को शामिल किया गया है, जो पहली बार आईपीएल में अंपायरिंग करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, अनुभवी अंपायर कुमार धर्मसेना और अनिल चौधरी इस बार मैदान पर नहीं दिखाई देंगे।
भारतीय दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी और श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर कुमार धर्मसेना इस बार आईपीएल में अंपायरिंग नहीं करेंगे। दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी इस बार कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों की अनुपस्थिति में इंटरनेशनल अंपायर माइकल गॉफ, क्रिस गफ्फनी और एड्रियन होल्डस्टॉक जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, धर्मसेना क्यों अंपायरिंग करते नजर नहीं आएंगे, अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
ये हैं सात नए भारतीय अंपायर्स
वहीं, बीसीसीआई ने जिन सात नए अंपायर्स को टीम में शामिल किया है, उनमें स्वारूपनंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पराशर जोशी, अनिश सहस्त्रबुद्धे, केयूर केलकर, कौशिक गांधी, अभिजीत बेंगेर शामिल हैं। वहीं, कुछ दिन पहले यूपीसीए ने एक पोस्ट शेयर तन्मय श्रीवस्तव के आईपीएल में बतौर अंपायर डेब्यू करने की जानकारी दी है। सभी नए अंपायर अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन की मेंटरशिप में काम करेंगे।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं गांधी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इन सात नए अंपायर्स की लिस्ट में शामिल कौशिक गांधी को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, कौशिक गांधी तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी हैं और 34 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। वह अंपायर के तौर पर अपने दूसरे सीजन में ये जिम्मेदारी निभाएंगे। अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उन्हें महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों, महिला प्रीमियर लीग और अब इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग करते दिखाई देंगे।
17 सीजन तक रहा अनिल चौधरी का जलवा
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था और तब से अनिल चौधरी आईपीएल में अंपायरिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। 60 वर्षीय चौधरी ने अब अंपायरिंग छोड़ने का मन बना लिया है। वह 18वें सीजन में नई भूमिका में नजर आएंगे। वह टीवी कमेंटेटर के रूप में अपना डेब्यू करेंगे। इस नई भूमिका से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनिल चौधरी अंपायरिंग से संन्यास ले सकते हैं।