इस बात में कोई शक नहीं है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बी-टाउन के पावर कपल हैं। भले ही उनको लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं, लेकिन अफवाहों से इतर वे एक-दूसरे के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं। हाल ही में, अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह आज भी अपनी बीवी से खौफ खाते हैं और उनकी एक बात सुनकर तो उनके दिल की धड़कन ही बढ़ जाती है।
दरअसल, अभिषेक बच्चन एक हालिया अवॉर्ड फंक्शन में आए। उन्हें फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk) मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का रील शोवशा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने होस्ट किया था। जब अभिनेता मंच पर अपना अवॉर्ड रिसीव करने आए तो अर्जुन ने उनसे ऐसा सवाल कर दिया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
ऐश्वर्या राय की बात सुन घबरा जाते हैं अभिषेक
अर्जुन कपूर ने अभिषेक बच्चन से पूछा, “कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं, ‘अभिषेक, आई वॉन्ट टू टॉक (मुझे बात करनी है)।’ तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं?” अर्जुन के इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, “तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक। जब हो जाएगी, तुम्हें खुद-ब-खुद इसका जवाब मिल जाएगा।” इसके बाद अभिनेता ने बिना ऐश्वर्या का नाम लिए कहा, “जब मिसेज का कॉल आता है और वह कहती हैं, ‘मुझे बात करनी है।’ तब आपको पता चल जाता है कि आप मुसीबत में हैं।”
तलाक की उड़ी थी अफवाह
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो गए हैं। दोनों ने 2007 में धूमधाम से एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। आज दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता हैं जिसका नाम आराध्या बच्चन है। दोनों यूं तो बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं, लेकिन कुछ समय पहले उनके अलगाव की खबरों ने लोगों को दंग कर दिया था।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में अलग-अलग पहुंचे ऐश्वर्या और अभिषेक ने तलाक की अफवाहों की आग में घी डालने का काम किया था। हालांकि, दोनों ने ना ही अपने अलग होने की अफवाहों को खारिज किया और ना ही स्वीकार किया। दोनों अब कई बार साथ में स्पॉट होकर तलाक की अफवाहों को इशारों-इशारों में खारिज कर चुके हैं।