अमेरिका की द्वितीय महिला उषा वेंस के ग्रीनलैंड दौरे को लेकर विवाद पैदा हो गया। दरअसल उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने रविवार को एलान किया कि वह इस हफ्ते ग्रीनलैंड की राष्ट्रीय डॉगस्लेड रेस, अवन्नाटा क्यूमुसेर्सु देखने जाएंगी और देश की सुंदर भूमि, संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानेंगी।
उनके इस एलान को लेकर डेनमार्क के राज्य प्रमुख ने कहा है कि उनके प्रस्तावित दौरे से बड़ी गड़बड़ी होगी।ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूटे बोरुप एगेडे ने उनकी इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन करना है। इससे हालात बिगड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री एगेडे ने उषा वेंस की इस विजिट का बायकॉट करने का फैसला किया है। उन्होंने इस हाई प्रोफाइल विजिट को उकसाने वाला बताया है।
क्या है इस यात्रा का उद्देश्य
ग्रीनलैंड के कार्यालय के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य “ग्रीनलैंडिक संस्कृति और एकता का जश्न मनाना” है, तथा वेंस और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इस प्रतिष्ठित दौड़ का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं, जिसमें 37 मशर और 444 कुत्ते भाग लेते हैं।
ऊषा वेंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
भारतीय अमेरिकी द्वितीय महिला ने खुद को एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में प्रस्तुत किया। यात्रा के बारे में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में, उन्होंने कहा कि अमेरिका को कुत्तों की दौड़ का समर्थन करने पर गर्व है और वह अपने बच्चों के साथ इसके बारे में सब कुछ पढ़ रही हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले सालों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे जो कुछ ग्रीनलैंडर्स के लिए अशुभ लग रहा था।
क्या बोले ग्रीनलैंड के PM?
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूटे बोरुप एगेडे ने कहा,
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी और अमेरिकी राष्ट्रपति के सर्वोच्च सुरक्षा सलाहकार का यहां आना केवल एक निजी यात्रा के रूप में नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा, अमेरिका को लेकर हम पहले से ही देख सकते हैं कि इससे कितनी बड़ी गड़बड़ी हुई है।
ट्रंप ने कई बार अमेरिका द्वारा खनिज-समृद्ध रणनीतिक रूप से स्थित द्वीप पर कब्जा करने की बात की है। उन्होंने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में स्पष्ट रूप से कहा था , एक या दूसरे तरीके से, हम इसे हासिल करने जा रहे हैं।
ट्रंप के मिशन में बढ़ेगा अमेरिकियों का विश्वास
स्थानीय समाचार पत्र सर्मित्सियाक के साथ एक इंटरव्यू में, एगेडे ने कहा कि वाल्ट्ज की ग्रीनलैंड में उपस्थिति मात्र से ट्रंप के मिशन में अमेरिकियों का विश्वास निःसंदेह बढ़ेगा और दबाव बढ़ेगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					