Friday , September 13 2024
Home / देश-विदेश /  देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13272 नए मामले आए सामने, एक लाख के करीब हुए एक्टिव केस

 देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13272 नए मामले आए सामने, एक लाख के करीब हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कोरोना के मामलों में एक दिन बाद ही गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के देशभर में कुल 13,272 मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 19 जुलाई को कोरोना के 15,754 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 13,900 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केस 1,01,830 से घटकर 1,01,166 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.23 फीसद है। डेली पाजिटिविटी दर अब 4.21 फीसद हो गई है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.87 फीसद है। वहीं, रिकवरी दर 98.58 फीसद है। कितने हुए कुल मामले? देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 27 हजार 890 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 4 करोड़ 36 लाख 99 हजार 435 लोग ठी भी हो चुके हैं। कुल 5 लाख 27 हजार 289 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना की जांच के लिए 88.21 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3 लाख 15 हजार 231 टेस्ट किए गए। कितने लोगों को लगी वैक्सीन? देश में कोरोना वैक्सीन की 209 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि लगभग 94 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी गई है।