नई दिल्ली 23 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तरप्रदेश का महासचिव नियुक्त किये जाने पर बधाई कहा कि प्रियंका गांधी की नियुक्ति से ये संकेत मिलता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर मोर्चे पर विफल रहे हैं।
श्री पात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी जी जो उनके वर्तमान के अध्यक्ष हैं उनकी नाकामी को घोषित किया है। इसलिए राहुल गांधी जी को अब प्रियंका जी जो उनके परिवार से ही है उनकी बैसाखी की आवश्यकता है।
उन्होने कहा कि हर जगह से महागठबंधन में नकारे जाने के पश्चात बैसाखी परिवार से ही ढूंढा जा रहा है। उन्होने कहा कि गांधी परिवार को अपने परिवार के सिवा और कोई नही दिखता है,यह आज फिर साबित हो गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India