Sunday , April 13 2025
Home / छत्तीसगढ़ / कोरबा: नहर में पिकअप गिरने से बड़ा हादसा, दो बच्चे और तीन महिलाएं पानी में बहे

कोरबा: नहर में पिकअप गिरने से बड़ा हादसा, दो बच्चे और तीन महिलाएं पानी में बहे

कोरबा जिले के उरगा थाना के बमड़वारानी जर्वे के पास नहर में पिकअप गिरने से बड़ा हादसा हो गया। नहर में दो बच्चे और तीन महिला पानी में बह गए। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

कोरबा जिले के उरगा थाना के बमड़वारानी जर्वे के पास नहर में पिकअप गिरने से बड़ा हादसा हो गया। नहर में दो बच्चे और तीन महिला पानी में बह गए। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पिकअप सवार सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस नगर सेवा के गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की पांच लोगों के बह जाने की सूचना मिली है।