मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में फॉर्म में लौट आए हैं। सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में वह पुराने रंग में दिखे और अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 6 छक्के जड़े, जो उनकी एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक रोहित बल्ले से निराश कर रहे थे, वह 6 पारियों में केवल 82 रन बना पाए थे, लेकिन वानखेड़े के मैदान पर उन्होंने 76 रन की पारी भी खेली और टीम को मैच जिताने के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए।
उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने इस दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड धवस्त किया।
Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा पीछे, बनाया ये IPL का धांसू रिकॉर्ड
दरअसल, सीएसके (Chennai Super Kings) के खिलाफ मिली 9 विकेट से जीत के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ये उनके आईपीएल करियर में 20वीं बार रहा, जब हिटमैन ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान रोहित ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को पछाड़ा।
रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच 19 बार जीते हैं।
IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर
एबी डिविलियर्स- 25 बार
क्रिस गेल- 22 बार
रोहित शर्मा- 20 बार
विराट कोहली- 19 बार
डेविड वॉर्नर- 18 बार
एमएस धोनी-18 बार
सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक बनाया। इससे पहले 6 पारियों में उन्होंने 0, 8, 13,17, 18 और 26 रन बनाए थे।
रोहित का साथ सूर्यकुमार यादव ने दिया, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ बल्ले से नाबाद 68 रन बनाए। सूर्या और रोहित की इस तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुंबई ने सीएसके को 9 विकेट से मात दी।
However, numerous publications have documented the harmful effects of hookah. Transfer functions calculate a layer's output from its net input. The products of the calcium therapy institude are supposed to be for this The game never disclosed Claude's name it was later revealed in data files. Boredom of feedlot cattle may contribute to buller occurrence and other undesirable behavior more than we might suspect. You keep on practicing and one day you too will be able to strike that perfect pose! The Port of Tianjin was adversely affected by a large industrial-scale accident in August. Buy low price, high quality pneumatic stapler with worldwide shipping on AliExpress. One thousand such cycles forms one day of Brahma a demigod in hindu religion which governs the universe. Learn more and discover just how Princeton ranks in other categories. Once, Sunday morning began with breakfast on the patio and afternoon gardening. Autocorrelation measures the correlation between predicted values at each iteration. But there is by romina basso - duration michael langdon he, is developed. Here is the news release we sent to media today about naming a suspect in the murder of Benjamin Verse.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India