Saturday , November 1 2025

राबर्ट वाड्रा को धनशोधन मामले में मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्ली 02 फरवरी।दिल्‍ली की एक अदालत ने राबर्ट वाड्रा को धनशोधन मामले में 16 फरवरी तक की अंतरिम जमानत दे दी है।

विशेष न्‍यायाधीश अरविन्‍द कुमार ने श्री वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष 06 फरवरी को उपस्थित होने और जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया है। वाड्रा पर लंदन में 19 लाख पॉउंड की संपत्ति खरीद में धनशोधन का आरोप है।

प्रर्वतन निदेशालय ने लंदन में राबर्ट वाड्रा की विभिन्‍न संपत्तियों का पता लगाने का दावा किया है जिसमें 40 और 50 लाख पॉउंड के दो मकान,छह फ्लैट और कई अन्‍य संपत्तियां हैं।