इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। यह मैच गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान के हाथों पिछला मैच हारकर आ रही गुजरात एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे। इस बीच आइए जानते हैं कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट माना जाता है। इस मैदान पर पारी की शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस्तेमाल के लिए कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं। इनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों का मिश्रण शामिल है। काली मिट्टी की पिच पर 180-190 के करीब का स्कोर अच्छा स्कोर माना जा सकता है। वहीं लाल मिट्टी की पिच पर 210-220 के आसपास का स्कोर जीत का स्कोर मान सकते हैं।
अहमदाबाद में आईपीएल का रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 (46.15%) और चेज करने वाली टीमों ने 21 (53.85%) मैच जीता है। इतना ही नहीं टॉस जीतने वाली टीमें 18 और हारने वाली टीमें 21 मैच जीत चुकी हैं। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 243/5 (पंजाब किंग्स) और लोएस्ट स्कोर 89 (गुजरात टाइटंस) है।
होम ग्राउंड पर गुजरात का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 20 मैच खेल चुकी है। घर पर गुजरात ने 12 मुकाबले जीते हैं। साथ ही 8 में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 4 ही मैच खेले हैं। अहमदाबाद में हैदराबाद टीम 1 मैच ही जीत सकी है। 3 में टीम को परास्त मिली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India