Saturday , May 10 2025
Home / MainSlide / पीवी सिंधु अपना पहला मुकाबला हारी

पीवी सिंधु अपना पहला मुकाबला हारी

बैंकॉक 27 जनवरी।बी.डब्‍ल्‍यू.एफ. वर्ल्ड टूर फाइनल्स के महिला सिंगल्स में आज पीवी सिंधु अपना पहला मुकाबला विश्‍व की नंबर एक खिलाड़ी ताइजू यिंग से हार गईं।

वहीं, पुरुष सिंगल्स में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन ने किदांबी श्रीकांत को 15-21, 21-16, 21-18 से हराया। कल सिंधु का मुकाबला विश्‍व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी इंता नोन से होगा, जबकि श्रीकांत चीनी ताइपे के वांग जू वेई से खेलेंगे।