एकात्म धाम में पूज्य अवधेशानंद महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीएम का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एकात्म धाम’ पुस्तक का विमोचन भी किया और जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंदजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार सुबह एकात्म पर्व आचार्य शंकर प्रकटोत्सव शंकरदूत शिक्षा आरक्षण समारोह के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे। पूज्य अवधेशानंद महाराज के पावन सानिध्य में एकात्म धाम में महर्षि संदीपनी वेद विद्या पीठ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूज्य संतों के साथ ‘एकात्म धाम’ पुस्तक का विमोचन किया। यहां उन्होंने जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी जी से आशीर्वाद लिया।
सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह करीब 7 बजे इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो थे। मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर में पांच दिवसीय आचार्य शंकर प्राकट्य उत्सव के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद वापस इंदौर आ कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम को भोपाल रवाना होंगे।
इससे पहले सीएम गुरुवार देर रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से रात्रि विश्राम के लिए वे सीधे रेसीडेंसी कोठी गए। हालांकि पहले सीएम का लगभग 8:40 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम था। यहां से वे ओंकारेश्वर के लिए रवाना होकर रात्रि विश्राम वहीं करने वाले थे, लेकिन खंडवा के हरसूद से लौटने में देरी के चलते वे इंदौर में ही रुक गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India