Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में किया विचार विमर्श

मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में किया विचार विमर्श

नई दिल्ली 17 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम सुरक्षा सम्‍बद्ध मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में विचार विमर्श किया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक में अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर पी.के. मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बैठक में उपस्थित थे।

इस बीच अफगानिस्‍तान में स्थिति को देखते हुए भारत ने आज वायुसेना के विमान सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर के जरिए काबुल में दूतावास से अपने राजदूत और अन्‍य कर्मचारियों को वापस बुला लिया। राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीयों सहित 150 लोग आज शाम दिल्‍ली के निकट हिंडन हवाई अड्डे पहुंचे।