भारत पाकिस्तान के हर हमला का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान के हमलों को भारत ने अपने मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 से विफल कर दिया। इसकी जानकारी भारतीय सेना ने एक पोस्ट के जरिए भी दी है। सेना ने अपनी पोस्ट में किए गए ड्रोन हमले का एक वीडियो भी शेयर किया है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए हैं। ये ड्रोन हमले पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, अखनूर, नगरोटा, सांबा, पठानकोट समेत कई इलाकों को निशाना बनाने के प्रयास में किए गए थे। लेकिन भारत और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया।
पाक को भारत का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने पोस्ट में लिखा- ‘पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) का भी सहारा लिया। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।’
भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए 7 मई की आधी रात में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान जम्मू, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों को हमले के लिए टारगेट कर चुका है।
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद
लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सभी मंसूबों को नाकाम कर दिया। अपने S-400 मिसाइस सिस्टम से इनके ड्रोन को हवा में मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया है। भारत पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दे रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India