Monday , November 17 2025

कोलकाता और जयपुर के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की मिली धमकी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थागित करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने ये फैसला देश और खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए लिया है। इस बीच दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को एक धमकी भरा मेल मिला है।

इस मेल में राष्ट्रीय राजधानी स्थित ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इस बात की जानकारी दी। ये मैदान आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान है। यहां 11 मई को दिल्ली और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होना था।

डीडीसीए ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। आईएएनएन के मुताबिक डीडीसीए को आए मेल में लिखा है, “आपके स्टेडियम में बॉम्ब ब्लास्ट होगा। हमारे पास भारत में पाकिस्तान स्लीपर सेल है जो इस समय काफी एक्टिव है। ये ब्लास्ट हमारे लिए ऑपरेशन सिंदूर का बदला होगा।”

कल धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में रोक दिया गया। पाकिस्तान के हमले के बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया। धर्मशाला भी इसमें शामिल था जिसके कारण स्टेडियम की फ्लडलाइट बंद हो गई थी। सेना ने स्टेडियम को कब्जे में लेने के बाद दोनों टीमों को सुरक्षित तरीके से होटल पहुंचाया और स्टेडियम को आसानी से खाली भी करवाया।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकी
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि किसी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसी आईपीएल के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह और गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी मिली थी।

While the time parameter is usually discrete, the state space of a Markov chain does not have any generally agreed-on restrictions: the term may refer to a process on an arbitrary state space. For the kids Babysitting service Kids club Playground. In the last couple of months more and more italians are facing the spreading of digitally signed documents. Your year comprises of five months, your week comprises of five days and your day comprises of five hours. During an appearance on Jay Leno's "Late Night" show, Alexander explained that she was wearing "something" under the dress, but didn't elaborate on her undergarments. In comparison to F1, aside from the tweaked handling, all you get are a from the fact that it's little more than an inconsistent update of a great game. We give you the details on cost, installation, wood varieties and more to help you pick the right hardwood flooring. Figure 2: Effects of spatial resolution on turbulence production. They also manage the department budget and hire and terminate staff. All three of these modes are played on the same set of deathmatch-friendly maps. You can clean all of the printheads or only some of them. First-past-the-post requires concentrated areas of support for large representation in the legislature whereas proportional representation better reflects the range of a population's views.