Friday , August 15 2025
Home / खेल जगत / बेंगलुरु से छिन सकती है विश्व कप मैचों की मेजबानी

बेंगलुरु से छिन सकती है विश्व कप मैचों की मेजबानी

महिला विश्व कप का ओपनिंग मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि बेंगलुरु से महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी छिन सकती है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई महिला विश्व कप के उन मैचों का स्थल बदल सकता है जिन्हें शुरू में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाना था।

महिला वनडे विश्व कप के पांच मैच होने हैं आयोजित

बीसीसीआई किसी दूसरे स्थान पर करा सकता है मैच

तिरुअनंतपुरम का नाम सबसे आगे

महिला वनडे विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला दो नवंबर को खेला जाएगा। महिला विश्व कप का ओपनिंग मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि बेंगलुरु से महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी छिन सकती है।

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई महिला विश्व कप के उन मैचों का स्थल बदल सकता है, जिन्हें शुरू में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाना था। यह फैसला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम की पहली आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के एक दिन बाद हुए भगदड़ हादसे के मद्देनजर लिया जा सकता है।