विमंस ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। उन्होंने 92 गेंदों पर इस सेंचुरी को पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। यह मंधाना के वनडे करियर का 11वां शतक है। उन्होंने 101 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली। ड्यूमी विहंगा की गेंद पर हर्षिता मडावी ने उनका कैच लपका।
मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इनोका रानावीरा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 15वें ओवर में उन्होंने रावल को पवेलियन की राह दिखाई। प्रतीका ने 49 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
पहले विकेट गिरने के बाद मंधाना ने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। इस दौरान मंधाना ने पहले अर्धशतक और फिर शतक पूरा किया। 31वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर 3 चौके लगाकर उन्होंने इस सेंचुरी को पूरा किया। उन्होंने ओवर में बैक टू बैक 4 चौके लगाए। देवमी विहंगा की गेंद पर मंधाना ने हर्षिता मदावी को कैच थमा दिया और उनकी शानदार पारी का अंत हुआ। देवमी विहंगा की फुल डिलीवरी पर मंधाना ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट पर चिप कर दिया।
स्मृति मंधाना ने पिछली 20 वनडे पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह 6 शतक के साथ ही 5 अर्धशतक लगा चुकी हैं। उनका प्रदर्शन इस प्रकार 117(127), 136(120), 90(83), 5(7), 0(2), 100(122), 8(10), 9(8), 105(109), 91(102), 53(47), 4(19), 41(29), 73(54), 135(80), 43(46), 36(54), 18(28), 51(63), 116(101) है।