कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। हर साल फ्रांस का कान शहर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री से सितारे आते हैं और रेड कारपेट पर अपना फैशन का जलवा दिखाते हैं। इस साल बॉलीवुड से भी कई हसीनाएं रेड कारपेट पर अपनी हुस्न का जलवा दिखाने गईं।
बीते दिनों उर्वशी रौतेला ने पहले दिन कान्स के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा। उन्होंने यूनीक लुक में एंट्री मारी और सबकी नजरें चुरा लीं। अब कान्स के रेड कारपेट पर यंगेस्ट स्टार नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) आईं और ब्लैक आउटफिट में कमाल कर दिया।
ब्लैक ड्रेस में नितांशी का कमाल
17 साल की नितांशी गोयल कान्स में आने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड स्टार हैं। लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाकर मशहूर हुईं नितांशी ने पहले दिन ही अपने लुक से धमाल कर दिया। वह रेड कारपेट पर जेड बाय मोनिका और करिश्मा के काउचर से एक शानदार लॉन्ग ब्लैक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था जिस पर गोल्डन डिटेलिंग थी।
नितांशी गोयल ने अपने लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस के साथ ईयररिग्स पहने थे। ग्लॉसी मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और स्लीक पोनीटेल में वह स्टनिंग लग रही थीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीर सामने आई, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इससे पहले नितांशी व्हाइट ड्रेस में दिखाई दी थीं। उन्होंने अपने पोनीटेल में दिग्गज हसीनाओं को ट्रिब्यूट देते हुए उनकी फोटोज को बालों में लगाया था।
जैकलीन फर्नांडिस का अनोखा लुक
इस साल जैकलीन फर्नांडिस भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने लुक को डीसेंट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रेड कारपेट से पहले कान्स से जैकलीन ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह कमाल की लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की चैन कैरी की थी।
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ‘वुमन इन सिनेमा’ पैनम में शामिल होने वालीं सात हीरोइनों में से एक हैं। 13 मई को शुरू हुआ कान्स 24 मई तक चलने वाला है। अभी और अभी बॉलीवुड सेलेब्स कान्स के मंच पर जलवा बिखेरेंगे।