साउथ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 70 साल के कमल हासन (Kamal Haasan) एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए लौट रहे हैं।
कमल हासन की आगामी फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उनके चाहने वाले खुशी से उछल पड़े। 2 मिनट के ट्रेलर में कमल ने अपने एक्शन और हर सीन से लोगों के होश उड़ा दिए। मगर इस वक्त सबसे ज्यादा जो चीज चर्चा बटोर रही है, वो है कमल हासन का रोमांटिक सीन वो भी दो हीरोइनों के साथ।
तृषा-अभिरानी के साथ कमल का रोमांस
मणि रत्नम निर्देशित ठग लाइफ में कमल हासन के साथ लीड रोल में तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और अभिरामी (Abhirami) मुख्य भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में कमल का अभिरानी के साथ किस सीन है, जबकि तृषा के साथ रोमांटिक सीन। तृषा 42 साल की हैं और अभिरामी 41 साल की। ऐसे में अभिनेता का 28 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूजर्स को पसंद नहीं आया कमल का ऐसा अवतार
यही नहीं, कमल हासन सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। एक रेडिट यूजर ने इंटरनेट पर कमल हासन की दोनों हीरोइनों के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। इस पर एक फैन ने कमेंट किया, “नहीं भगवान प्लीज नहीं।” एक ने कहा, “तृषा कृष्णन श्रुति हासन (कमल की बेटी) से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।” एक ने कहा, “मणि रत्नम अपनी लीगेसी को खराब कर रहे हैं।” एक ने इसे एंबेरेसिंग बताया।
कब रिलीज होगी ठग लाइफ?
मणि रत्नम की एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म ठग लाइफ की कहानी सत्ता हथियाने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कमल, तृषा और अभिरामी के अलावा लीड रोल में सिलंबरासन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, रवि मोहन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। सिलंबरासन ने खलनायक की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया है। कमल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India