आकलैंड 08 फरवरी।भारत ने आज दूसरे ट्वेंटी-टवेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-एक की बराबरी हासिल कर ली।
यह न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में पहली जीत है। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए।जवाब में भारत ने 18 ओवर और 5 गेंद में तीन विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 में 29 गेंदों तीन चौके और चार छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 50 रन बनाते ही ही हिटमैन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। वहीं, रोहित ने ऑकलैंड टी-20 जीतते ही नियमित कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।