रामानंद सागर ने धार्मिक सीरियल रामायण का निर्माण और लेखन किया था। 25 जनवरी 1987 से लेकर 31 जुलाई 1988 तक टीवी पर इस नाटक ने राज किया था। इसमें काम करने वाले कलाकारों को लोगों के बीच पहचान मिली। इतना ही नहीं, लोगों ने तो राम और सीता की भूमिका निभाने वालों को भगवान का दर्जा देना शुरू कर दिया था। अरुण गोविल ने भगवान राम के किरदार को छोटे पर्दे पर बेहतरीन ढंग से निभाया और उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका सुनील लहरी ने निभाई थी। इसके अलावा, सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की भी खूब चर्चा हुई।
लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर इस मशहूर धार्मिक सीरियल का फिर से प्रसारण किया गया था, जब टीवी शोज के नए सीरियल शूट नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में सभी ने एक बार फिर से रामायण के किरदारों को पसंद किया। इसके बाद एक बार फिर इसमें काम करने वाले कलाकार चर्चा में आ गए। आज बात सीता की भूमिका में नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की कर रहे हैं, जिन्होंने टीवी के साथ बड़े पर्दे पर भी बेहतरीन काम किया है।
सुन मेरी लैला फिल्म
दीपिका कक्कड़ टीवी से पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 1983 में रिलीज हुई उनकी मूवी सुन मेरी लैला को काफी पसंद किया गया। इसकी कास्ट की बात करें, तो एक्ट्रेस के साथ राज किरन भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अलावा फिल्म को मिली रेटिंग से लगाया जाता है। आईएमडीबी पर मूवी को 6.1 की रेटिंग मिली।
काला धंधा गोरे लोग
दीपिका अपने करियर में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुकी हैं। उनकी चर्चित फिल्मों की लिस्ट में काला धंधा गोरे लोग का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इसमें सुनील दत्त, अमृता सिंह और अनीता राज जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इसमें उन्होंने कैमियो रोल की भूमिका निभाई थी, लेकिन एक्ट्रेस का काम असरदार साबित हुआ।
चीख फिल्म ने निभाया था लीड रोल
टीवी के धार्मिक सीरियल की शुरुआत से एक साल पहले यानी साल 1986 में उनकी फिल्म चीख रिलीज हुई थी। इसमें दीपिका के अलााव, जावेद खान और राजा मुराद ने अहम किरदारों की भूमिका निभाई थी। रेटिंग की बात करें, तो फिल्म को आईएमडीबी पर 5.7 की रेटिंग मिली।
भगवान दादा फिल्म
दीपिका ने रजनीकांत और श्रीदेवी के साथ उनकी फिल्म भगवान दादा में काम किया था। बता दें कि इसमें उनका लीड रोल था और फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी और इसे आईएमडीबी पर 4.7 की रेटिंग मिली है।