Wednesday , September 3 2025
Home / मनोरंजन / लोका ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, वीक डे में बंपर हुई कमाई…

लोका ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, वीक डे में बंपर हुई कमाई…

मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 एक सुपरहीरो फिल्म के आधार पर इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। मूवी ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। रिलीज के छठे दिन लोका का कलेक्शन सरप्राइजिंग रहा है।

बॉक्स ऑफिस लोका चैप्टर 1 का कमाल

छठे दिन मलयालम फिल्म ने की बंपर कमाई

एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने निभाया अहम किरदार

ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से लोका को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रही है। ऐसे में गौर किया जाए लोका चैप्टर 1- चंद्रा की रिलीज के छठे दिन के कलेक्शन की तरफ तो आंकड़े पहले से ज्यादा शानदार नजर आ रहे हैं।