Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जनता के प्रेम और स्नेह की शक्ति से सरकार ले रही मजबूती से निर्णय- भूपेश

जनता के प्रेम और स्नेह की शक्ति से सरकार ले रही मजबूती से निर्णय- भूपेश

दुर्ग 09 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लोगों से मिले प्रेम और स्नेह की शक्ति से ही सरकार प्रदेश हित में बड़े निर्णय ले सकी है और उन पर मजबूती के साथ अमल कर रही है।

श्री बघेल ने आज पाटन में आयोजित छत्तीसगढि़या विप्र समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं जहां भी जाता हूँ वहां लोगों के चेहरे में काफी उत्साह महसूस करता हूँ। सभी कहते हैं कि पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसकी प्राथमिकता गरुवा, नरूवा, घुरूवा, बाड़ी है।लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री के संबोधन में यह शब्द सुनकर अच्छा लगता है। हम ऐसे निर्णय ले रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ मजबूती से उभरेगा।

उन्होने छत्तीसगढ़ी में अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के मनखे बहुत मयारू हे। लोगों के इस प्रेम और स्नेह से मिली शक्ति की वजह से ही सरकार बड़े निर्णय ले पाई है और इसे क्रियान्वित कर पाई है।उन्होंने इस अवसर पर विप्र समाज के वरिष्ठजनों का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय के गोबर से हमें खेती के लिए जैविक खाद मिलेगी, बायो गैस भी हम प्राप्त कर सकेंगे।