इजरायल में अमेरिकी दूतावास को जलाकर खाक करने की कोशिश की गई। अब अमेरिकी दूतावास पर हमला करने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, एक व्यक्ति को रविवार को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया, जिसे इजरायली अधिकारियों ने निर्वासित कर दिया।
बता दें कि 28 साल के जोसेफ न्यूमेयर जो संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी का दोहरी नागरिकता रखता है को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर से हिरासत में लिया गया।
फायरबम हमले करने की कोशिश
अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, न्यूमेयर ने मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल करके फायरबम हमला करने का प्रयास किया था और अमेरिकियों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ ऑनलाइन हिंसक धमकियां दी थीं।
बैग छोड़कर भागा आरोपी
न्यूमेयर पिछले महीने इजरायल पहुंचे थे और पिछले हफ्ते तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास गए थे। न्याय विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने बिल्डिंग के बाहर एक सुरक्षा गार्ड से लड़ाई की,गार्ड ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बैग छोड़कर भाग गया।
न्याय विभाग ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, ‘तेल अवीव में दूतावास को जलाने में मेरे साथ शामिल हो जाओ। अमेरिका की मौत, अमेरिकियों की मौत और पश्चिम को धिक्कार है।’ उसने एक अलग पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की धमकी भी दी थी। न्यूमेयर ने अपने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वह एटलस लाइट कंपनी नामक कंपनी का संस्थापक और सीईओ है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी क्या करती है।
इजरायली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैग की तलाशी में तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद हुए जिन्हें आमतौर पर मोलोटोव कॉकटेल के नाम से जाना जाता है, इसे फेंकने पर आग लग जाती है। बाद में न्यूमेयर को उसके होटल में ट्रैक किया गया और इजरायली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India