Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश सरकार ने ज़हरीली शराब मामले में एसआईटी की गठित

उत्तर प्रदेश सरकार ने ज़हरीली शराब मामले में एसआईटी की गठित

लखनऊ 11 फरवरी।उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुरऔर कुशीनगर जिले में ज़हरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठितकिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।पांच सदस्यों वाले विशेष जांच दल में अपर महानिदेशक रेलवे संजय सिंघल,गोरखपुर मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता, गोरखपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण सिंह, सहारनपुर मंडल के आयुक्त चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और सहारनपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शरद प्रशांत शामिल हैं।

विशेष जांच दल शराब कांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात करके घटना के कारणों का पता लगायेगा। इसके साथ ही दल इस बात की भी जांच करेगा कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी।

इस बीच अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में अब तक करीब तीन हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं।पुलिस ने सहारनपुर शराब कांड में तीन मुकदमे दर्ज करते हुए 39 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।