ओटीटी कंटेंट के मामले में भारतीय सिनेमा ने ग्लोबल स्तर अपनी धाक जमाई है। फिर चाहें वो बॉलीवुड या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री, दोनों की तरफ से समय-समय पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर ओटीटी पर पेश किए गए हैं। आज इस लेख में हम आपको हिंदी सिनेमा की उस शानदार वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 2 साल पहले ऑनलाइन धूम मचा दी थी।
2023 में इस सीरीज को ओटीटी पर मोस्ट वॉच थ्रिलर के तौर पर भी जाना गया है। इसका एक-एक एपिसोड सस्पेंस और रोमांच से भरा हुआ था। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी वेब सीरीज का जिक्र हो रहा है और ओटीटी पर ये कहां मौजूद हैं।
ओटीटी की बेहतरीन सीरीज
वेब सीरीज का क्रेज इंडिया में काफी देखने को मिलता है। बॉलीवुड की बहुत कम सीरीज ऐसी रही हैं, जो फैंस की फेवरेट बनी हैं। उनमें से एक की चर्चा हम आपसे कर रहे हैं। 2023 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में कुल एपिसोड 8 और सभी के सभी अपने आप में खास रहे।
सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चित्रकारी में मास्टर होता है। एक आर्टिस्ट के तौर पर वह पेंटिंग बनाकर अपना गुजारा करता है। लेकिन उसकी जिंदगी में ट्विस्ट एंड टर्न उस वक्त आता है, जब कर्ज के चलते उसका प्रिटिंग प्रेस बंद होने की कगार पर आ जाता है। कर्जा उतारने के लिए वह नकली नोटों को बनाना शुरू कर देता है और मार्केट में मोटा पैसा कमाने लगता है। हालांकि, उसके सामने बड़ी चुनौती के रूप में एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर आ खड़ा होता है।
फर्जी नोट बनाने वाला वह शख्स इस मायाजाल से कैसे बचता है, उसके लिए आपको शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज फर्जी सीजन 1 (Farzi Season 1) को देखना पड़ेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 2023 में इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। शाहिद के अलावा इस सीरीज में विजय सेतुपति, अमोल पालेकर, केके मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार मौजूद हैं।
जल्द आएगा फर्जी सीजन 2
डिजिटल के फेमस क्रिएटर्स राज एंड डीके की जोड़ी फर्जी सीजन 2 (Farzi 2) को लेकर पहले ही आधिकारिक पुष्टि कर चुके हैं। इस सीजन के दूसरे सीजन को देखने को लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। माना जा रहा है कि अगले साल फर्जी 2 को ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India