भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 से ज्यादा फैंस घायल हो गए थे।
यह घटना उस समय हुई जब हजारों फैंस आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब के सम्मान समारोह के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम आए थे। कर्नाटक सीएम के अनुसार, जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो लाख से अधिक फैंस आए थे, जबकि स्टेडियम की क्षमता 35,000 सीटों की ही है।
20 मिनट में खत्म हुआ कार्यक्रम
भगदड़ की सूचना मिलने पर आरसीबी ने कार्यक्रम 20 मिनट में समाप्त कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य कोच एंडी फ्लावर और टीम के मेंटर दिनेश कार्तिक सहित आरसीबी के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ मौजूद थे। अब इस दुखद घटना पर सचिन और युवराज ने दुख जताया है।
दिग्गजों ने जताया दुख
सचिन तेंदुलकर ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए एक्स पर लिखा, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह दुखद से भी अधिक है। मेरी संवेदनाएं हर प्रभावित परिवार के साथ हैं। सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, जो जश्न का क्षण था, वह एक अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया। बेंगलुरु की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। परिवारों को शक्ति मिले और दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।
वहीं, पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, यह क्रिकेट के लिए दुखद दिन है! मेरी संवेदना उन लोगों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुखद!!
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India