Thursday , January 9 2025
Home / खेल जगत / लिएंडर पेस और पूरब राजा की जोड़ी अमरीकी ओपन से बाहर

लिएंडर पेस और पूरब राजा की जोड़ी अमरीकी ओपन से बाहर

न्यूयार्क 04सितम्बर।लिएंडर पेस और पूरब राजा की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में आज उन्हें रूसी जोड़ी कारेन काचेनओफ और आंद्रे रूबलेफ ने हराया।

मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार क्वार्टर फाइनल्स में पहुंच गई है।

महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और चीन की शुआईपेंग की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

सिंगल्स में मारिया शारापोवा प्री क्वार्टर फाइनल्स में हार गईं।अमरीका की वीनस विलियम्स भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।