आपने कभी ऐसे स्टार को देखा है जो अपनी फिल्म की रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों का रिव्यू लेने पहुंच जाए? यह अजब-गजब काम किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के अक्की यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ ऐसा ही किया है।
हाल ही में, अक्षय कुमार की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है। इस बीच अभिनेता सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल 5 का रिव्यू लेने के लिए पहुंच गए।
हाउसफुल 5 का रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने बांद्रा के एक सिनेमाघरों के बाहर मूवी देखने वालों से हाउसफुल 5 का रिव्यू लिया। लोग उन्हें इसलिए नहीं पहचान पाए क्योंकि अभिनेता ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। अक्षय ने चेहरे पर बिल्कुल वैसा ही मास्क लगाया था जैसा फिल्म में किलर ने लगाया था। कई लोगों ने इस चीज को मेंशन भी किया।
अक्षय कुमार इंटरव्यू के बीच हुए फरार
ज्यादातर लोगों ने हाउसफुल 5 की तारीफ की। इस दौरान अक्षय कुमार चेक्ड शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आखिर में वह बस पकड़ने ही वाले थे, इसलिए वह वहां से भाग गए थे। कैप्शन में अक्की ने लिखा-
बस यूं मैंने आज बांद्रा में किलर मास्क लगाकर और हाउसफुल 5 के शो से बाहर निकल रहे लोगों का इंटरव्यू लेने का फैसला किया। एंड में पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले भाग गया। मस्त एक्सपीरियंस।
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
अक्षय कुमार का वीडियो मिनटों में वायरल हो गया है, लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, “जिस लड़की ने उन्हें इग्नोर किया, वो पक्का पछता रही होंगी।” एक ने कहा, “बताओ जिसकी मूवी देखकर आए, उसकी आवाज नहीं पहचान पा रहे। सर भीड़ में खड़े हो तो देखकर पहचान लूं।” एक ने कहा, “मैं होता तो दूर से ही पहचान लेता।” कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें मास्क हटा लेना चाहिए था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India