भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेलनी है। वहीं, टीम इंडिया को इस साल अपने घर में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच, वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। इन सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल में दो बड़े बदलाव किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, जो कि अहमदाबाद में खेली जाएगी। इसके दूसरा टेस्ट के वेन्यू में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के वेन्यू को बदला गया हैं।
BCCI ने Team India के इन मैचों का बदला वेन्यू
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच जो कि पहले कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच जो कि 14 नवंबर 2025 को खेला जाना है। उसके वेन्यू में भी बदलाव हुआ है। ये मुकाबला जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना था अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
दूसरी ओर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के फिर से ठीक करने के कारण, टीम इंडिया (सीनियर महिला) और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच वनडे सीरीज को शिफ्ट कर दिया गया है। अब शुरुआत के दो वनडे मैच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और फाइनल वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्डेयिम में खेला जाएगा।
बता दें कि साउथ अफ्रीका मेंस ए टीम और इंडिया ए के बीच 30 अक्टूबर 2025 से दो मल्टी डे मैचों और तीन वनडे मैचों खेले जाएंगे। दोनों मल्टी डे मैच बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेले जाएंगे। वहीं तीन वनडे मैच जो इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे, उसे अब राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India