नई दिल्ली 18 फरवरी।दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस घोटाला मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम और उनके पुत्र कार्ति की गिरफ्तारी से अंतरिम बचाव की अवधि आठ मार्च तक के लिए बढ़ा दी है।
अदालत ने इससे पहले यह अंतरिम सुरक्षा आज तक के लिए बढ़ाई थी।प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में श्री चिदम्बरम से पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी।उसका कहना था कि श्री चिदम्बरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदम्बरम से कहा है कि वे इस मामले में पूछताछ के लिए पांच, छह, सात और 12 मार्च को पेश हों।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India