दुनिया के पांच देशों ने इजरायल के दो मंत्रियों को प्रतिबंध लगाया है। ये देश ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और नार्वे हैं। इजरायल के जिन मंत्रियों को प्रतिबंधित किया गया है, वो इतामार बेन-ग्विर और बेजेल स्मोट्रिच हैं।
ये मंत्री अब इन पांच देशों में यात्रा नहीं कर पाएंगे
धुर दक्षिणपंथी विचारधारा वाले इन मंत्रियों पर मंगलवार को प्रतिबंध का एलान किया गया है। बेन-ग्विर और स्मोट्रिच पर वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है। ये मंत्री अब इन पांच देशों में यात्रा नहीं कर पाएंगे।
पांचों देशों ने कई मौकों पर इजरायल के लिए समर्थन दिखाया
ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और नॉर्वे, ऐसे देश हैं, जिनको अमूमन अमेरिका और इजरायल का गुट माना जाता रहा है। पांचों देशों ने कई मौकों पर इजरायल के लिए समर्थन दिखाया है। इसके बावजूद इन मंत्रियों को प्रतिबंध किया गया है।
गाजा में इजरायल के आक्रामण जारी
इसकी वजह गाजा में इजरायल की आक्रामक नीति को माना जा रहा है। बैन किए गए दोनों मंत्री वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों को बढ़ाने के समर्थक हैं। बीते कुछ समय में उन्होंने लगातार फलस्तीनियों के खिलाफ हिंसा भड़काई है।
गाजा में मानवीय सहायता स्थल के पास इजरायली गोलीबारी में 17 की मौत
सेंट्रल गाजा में एक अमेरिकी समर्थित मानवीय समूह के सहायता वितरण स्थल के निकट इजरायली गोलीबारी में कम से कम 17 फलस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। घायलों को गाजा के नुसरत कैंप में अल-आवदा अस्पताल और गाजा सिटी में अल-कुद्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इजरायली सेना ने कहा कि उन संदिग्धों पर चेतावनी में गोलियां चलाई गईं जो गाजा क्षेत्र में आगे बढ़ रहे थे और सैनिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।
पिछले सप्ताह, उन्होंने फलस्तीनियों को चेतावनी दी थी कि वे अमेरिकी समर्थित गाजा मानवता फाउंडेशन (जीएचएफ) के स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर छह बजे शाम से छह बजे सुबह तक न जाएं। इन मार्गों को बंद सैन्य क्षेत्र कहा गया था। उधर, इजरायली नौसेना ने मंगलवार को यमन के विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर होदेदा में डाक पर हमला किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India