अमरनाथ यात्रा के दौरान तैनाती के लिए त्रिपुरा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को लाने के लिए जर्जर और गंदे डिब्बों वाली ट्रेन उपलब्ध कराए जाने के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने तूल पकड़ चुके इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार,वैष्णव ने कहा है कि सुरक्षा बलों की गरिमा सर्वोपरि है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में आरोपों को खारिज करने के एक दिन बाद की गई। इंटरनेट मीडिया यूजर्स ने आनलाइन सामने आए ट्रेन के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए डिब्बों की स्थिति को लेकर रेलवे की13 आलोचना की थी।
1,200 जवानों को विशेष ट्रेन में होना था सवार
बीएसएफ की 13 कंपनियों से लगभग 1,200 जवानों को छह जून को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू तवी के लिए एक विशेष ट्रेन में सवार होना था। ट्रेन का बीच में कुछ स्थानों पर ठहराव था। त्रिपुरा, असम और बंगाल में चार स्थानों से जवान सवार होने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नौ जून को बीएसएफ को उपलब्ध कराई गई थी।
जवानों ने बनाया वीडियो
इसकी खराब और जर्जर स्थिति को देखने के बाद जवानों ने एक डिब्बे का निरीक्षण करते हुए वीडियो बना लिया। ट्रेन के डिब्बों की स्थिति को दर्शाने वाले वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आने पर रेलवे को विभिन्न क्षेत्रों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India