अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है जोकि दोस्ताना और ड्राइव जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है।
डायरेक्टर तरुण ने तोड़ी चुप्पी
बीते दिनों एक स्ट्रीट डांसर ने फिल्म के गाने लाल परी को उसके मूव्स से कॉपी करने का आरोप लगाया था। अब इस पर फिल्ममेकर तरुण मनसुखानी ने रिएक्ट किया है। तरुण ने फिल्म के वायरल गाने लाल परी से एक डांस स्टेप की चोरी के दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। निर्देशक ने कहा कि किसी को नुकसान पहुंचाने या किसी से कुछ भी चुराने का उनका कोई इरादा नहीं था।
क्या है पूरा मामला?
आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला। दरअसल संदीप ब्राह्मण नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और हाउसफुल 5 के निर्माताओं पर लाल परी गाने के लिए उनके मशहूर डांस स्टेप को बिना किसी पूर्व अनुमति या उचित श्रेय के कॉपी करने का आरोप लगाया था। उनके दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, तरुण ने News18 को बताया कि उन्होंने कभी उनके वीडियो नहीं देखे और विवाद बढ़ने के बाद ही उन्हें कंटेंट क्रिएटर के बारे में पता चला।
मुझे इसके बारे में बाद में पता चला- तरुण
तरुण ने कहा,”मुझे पता चला कि गाने में जो स्टेप है,वह वही हुक स्टेप है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मुझे यकीन है कि किसी ने इसे कहीं न कहीं देखा होगा और उसे लगा होगा कि यह करने के लिए एक बेहतरीन स्टेप है और हमने इसे किया।”
किसी को नुकसान पहुंचाना इरादा नहीं
उन्होंने कहा कि अगर वह संदीप को पहले से जानते होते, तो वह गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए उन्हें चुन लेते। फिल्म निर्माता ने कहा, “लाल परी के निर्माता से बेहतर कोरियोग्राफर कौन हो सकता है?” उन्होंने आगे कहा, “किसी को नुकसान पहुंचाने या कुछ चुराने का कोई इरादा नहीं था। जीवन इतना भी साजिशपूर्ण नहीं है।
“तरुण ने इस बात पर जोर दिया कि गाने में ऐसा ही स्टेप अनजाने में हुआ था, इसलिए उन्होंने संदीप से माफ़ी मांगी। निर्देशक ने कहा, “यह उन चीजों में से एक है जो आखिरकार हो ही गईं। अगर उन्हें ऐसा लगता है तो हमें बहुत खेद है।”
कितना रहा हाउसफुल 5 का कलेक्शन?
वहीं हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसने रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाब से फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 119.75 करोड़ रुपये हो गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India