स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म कूली को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 से क्लैश के बावजूद कूली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, जो रिलीज के 13 दिन बार भी जारी है।
दूसरे मंगलवार को रजनीकांत की इस एक्शन थ्रिलर ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और बंपर तरीके से कमाई करके दिखाई है। आइए जानते 13वें दिन इस फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है।
13वें दिन कूली का कलेक्शन
कूली इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही और इसने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता है। जल्द ही कूली थिएटर्स में रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। कमाई के मामले में कूली हार मानने को तैयार नहीं है और धड़ल्ले से नोट छापती हुई आगे बढ़ रही है। गौर किया जाए फिल्म की 13वें दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कूली ने दूसरे मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
इसके अलावा एक नजर डाली जाए कूली के नेट कलेक्शन की तरफ तो 13वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब तक निर्देशक लोकेश कनगराज की ये मूवी 264 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही है। माना जा रहा है कि कूली का लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच सकता है।
ओटीटी पर कहां आएगी कूली
आज के दौर में फिल्म की रिलीज से पहले उसके डिजिटल राइट्स सेल हो जाते हैं। कूली के मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। बता दें कि थिएटर्स के बाद कूली को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा और ये मूवी आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में भी देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी कूली की ओटीटी रिलीज का एलान होने में काफी समय लगेगा।