इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग पर अब तक कोई पॉजिटिव खबर नहीं आई है, बल्कि तनाव और बढ़ता जा रहा है, ऐसे में शेयर बाजार पर इसका नेगेगिव असर जारी रह सकता है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चले निफ्टी और सेंसेक्स आज, 18 जून को फिर से गिरावट के साथ खुल सकते हैं। मीडिल ईस्ट में दोनों देशों के बीच अनिश्चितता तब और बढ़ गई जब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर सैन्य हमला करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे इजरायल के साथ गतिरोध के बीच तेहरान पर दबाव बढ़ गया है।
उधर इस संघर्ष के बढ़ने के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है। हालांकि, बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी रहेगा, क्योंकि अच्छी और बुरी खबरों के चलते कुछ शेयर आज सुर्खियों में रहेंगे। इनमें हिंदुस्तान जिंक, पॉलीकैब इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेलटेल कॉरपोरेशन और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर शामिल हैं।
हिंदुस्तान जिंक
खबर है कि वेदांता ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक के 6.67 करोड़ शेयर (1.6% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर) बेचेगी, जिसकी फ्लोर प्राइस 452.5 रुपये प्रति शेयर होगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा एसएमएल इसुजु के अधिग्रहण को बिना शर्त मंजूरी दे दी है, साथ ही संबंधित ओपन ऑफर को भी अप्रूव कर दिया है।
पॉलीकैब इंडिया
पॉलीकैब इंडिया ने एक खास परियोजना को पूरा करने के लिए बीएसएनएल के साथ 6,447.54 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।
रेलटेल कॉरपोरेशन
रेलटेल कॉरपोरेशन को मिजो फाइबर ग्रिड नेटवर्क (एमएफजीएन) प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ज़ोरम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेनिक्स) से एलओआई मिला है, जिसका मूल्य 43.99 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा, उर्गो कैपिटल, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, सम्मान कैपिटल और एलेम्बिक फार्मा समेत अन्य शेयर भी खबरों के चलते सुर्खियों में रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India