Thursday , September 18 2025

अर्थव्यवस्था को अनेक विपरीत परिस्थितियों का करना पड़ रहा है सामना – अरविंद

नई दिल्ली 23 सितम्बर।मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्‍यम ने स्वीकार किया है कि  अर्थव्‍यवस्‍था को अनेक विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इनसे विभिन्‍न मोर्चों पर निपटने की आवश्‍यकता है।

श्री सुब्रह्मण्‍यम ने आज यहां कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के आगे अनेक चुनौतियां हैं क्‍योंकि विकास दर में गिरावट आती दिख रही है और निवेश में भी वृद्धि नहीं हो रही है।श्री सुब्रह्मण्‍यम ने कहा कि व्‍यापक आर्थिक स्थिरता को बनाए रखते हुए विनिमय दर और सार्वजनिक निवेश सहित विभिन्‍न मोर्चों पर इन समस्‍याओं से निपटने की जरूरत है।

प्रोत्‍साहन पैकेज के बारे में श्री सुब्रह्मण्‍यम ने कहा कि इस पर काम हो रहा है और उपयुक्‍त समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।