बदरीनाथ हाईवे पर सुबह दर्दनाक हादसा हो गया पातालगंगा में कार के ऊपर पत्थर गिरने से महिला की मौत हो गई। यहां हाईवे पर मलबा आने से आवाजाही खतरनाक बनी हुई है।
बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस क्षेत्र में रविवार को देर शाम से भारी बारिश हुई।
घटना सोमवार को सुबह की बताई जा रही है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। बारिश के बाद हाईवे पर मलबा आने से जगह-जगह आवाजाही खतरनाक बनीं हुई है। मृतक महिला हरियाणा की है। जबकि घायल पिता और बेटी को पीपलकोटी अस्पताल लाया जा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India