Friday , July 4 2025
Home / बाजार / एक दिन में 17% उछला 16 रुपये वाला यह ज्वैलरी शेयर, कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान

एक दिन में 17% उछला 16 रुपये वाला यह ज्वैलरी शेयर, कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान

देश की नामी ज्वैलरी कंपनी, पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में 4 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। दरअसल, कंपनी ने Q1 का बिजनेस अपडेट दिया है, जिसमें उसने बताया कि मजबूत मांग के कारण इस वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसके रेवेन्यू में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, साथ ही कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वह इस वित्तीय वर्ष में कर्ज मुक्त हो जाएगी।

कंपनी की ओर से आए इस अपडेट के बाद पीसी ज्वैलर्स के शेयर 17 फीसदी तक उछल गए।

पीसी ज्वेलर के शेयर एनएसई पर 16.76 प्रतिशत बढ़कर 16.37 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर चले गए। इससे पहले सुबह पीसी ज्वैलर्स के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ खुले।

कंपनी ने फाइलिंग में क्या कहा
एक्सचेंज को दी फाइलिंग में पीसी ज्वैलर ने बताया कि “सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने में कामयाब रही।”

लगातार चौथे दिन शेयरों में तेजी
पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में लगातार चार दिनों से तेजी जारी है। एक जुलाई को शेयर 6 फीसदी, 2 जुलाई को 5.81 प्रतिशत और 3 जुलाई को एक फीसदी चढ़ गए थे, और आज 16 फीसदी की बढ़त के साथ 16.22 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पीसी ज्वैलर्स के शेयरों ने पिछले साल दिसंबर में 52 वीक हाई (19.30 रुपये) हाई लगाया था, जबकि इसका एक साल निचला स्तर 5.07 रुपये है, जो स्टॉक ने जुलाई 2024 में छुआ था।

पिछले 5 दिनों में पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयर 30 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं। एक साल के अंदर इस स्टॉक ने 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में 800 फीसदी तक चढ़ गए हैं।