हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग के तौर पर दिलीप कुमार को जाना जाता था। लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के तौर पर राज करने वाले दिलीप साहब का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया था। ऐसे में आज उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है।
इस मौके पर दिलीप कुमार को लेकर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने अजीज दोस्त और सीनियर की याद में इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर डालते हैं।
धर्मेंद्र को दिलीप कुमार की याद
दिलीप कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर धर्मेंद्र की तरफ से एक पोस्ट आना लाजिमी है। क्योंकि वह ट्रेजेडी किंग को अपना बड़ा भाई और आदर्श मानते थे। इस आधार पर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अनसीन फोटो शेयर किया है, जिसमें वह दिलीप साहब से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की याद में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, जो इस प्रकार हैं-
आज का दिन कितना गमनक और मनहूस है। आज के ही दिन मेरे बहुत प्यारे भाई, आप सभी के चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुद, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हम सभी और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे। ये सदमा बर्दाश्त तो न होगा, सिर्फ तसल्ली दे लेता हूं कि वो आस-पास हैं।
इस तरह से धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सुर्खियां बटोर ली हैं। ये पहला मौका नहीं है, जब धर्म पाजी ने ट्रेजेडी किंग को लेकर इस तरह से सम्मान और प्यार लुटाया हो। वह पहले कई बार ऐसा कर चुके हैं।
4 साल पहले हुआ था दिलीप कुमार का निधन
दिलीप कुमार सही मायने में हिंदी सिनेमा के असली फनकार थे। उन्होंने करीब 57 साल तक बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सेवाए दीं। इस दौरान उन्होंने एक से एक बढ़कर फिल्मों के जरिए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। 7 जुलाई 2021 को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। दिलीप साहब के निधन के साथ ही फिल्म जगत के एक युग का अंत हो गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India